नारे लगाते विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक, एप्रन पर लिखे हैं सरकार की वादा खिलाफी के स्लोगन

      विधानसभा में आज शून्यकाल और प्रश्नकाल के बाद होनी है अनुपूरक बजट पर चर्चा


 

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायक मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे। सभी सरकार के विरोध में एप्रन पहने हुए थे। एप्रन पर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने और अन्य समस्याओं को लेकर नारे लिखे हुए थे। इधर, पूरे प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। 




 




विधानसभा में आज कार्यवाही शुरू होने से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। सदन की कार्यवाही शूरू होते ही शून्यकाल के बाद प्रश्नकाल होगा। इसके बाद अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। बुधवार को वित्तमंत्री तरुण भनोत ने 23 हजार करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया था। 



सात दिन के सत्र में इस बार 2125 लिखित प्रश्न


सात दिन के विधानसभा सत्र में इस बार 2125 लिखित प्रश्नों के जरिए विभिन्‍न विधायकों द्वारा मुद्दे उठाए गए हैं। विधानसभा सचिवालय को अभी तक शासकीय विधेयकों की पांच सूचनाएं पहुंची हैं, जबकि 300 ध्यानाकर्षण, 20 स्थगन प्रस्ताव, 22 अशासकीय संकल्प, 93 शून्यकाल की सूचनाओं के माध्यम से भी प्रदेश के विभिन्न विषयों पर विधायक अपनी बात रखेंगे।


Popular posts